झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस के 2 थानेदारों पर आय से अधिक संपत्ति का मामला, ACB ने शुरू की जांच

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में थानेदारी कर रहे दो थानेदारों के खिलाफ एसीबी ने जांच शुरू की है. आदित्यपुर में पोस्टेड थानेदार सुषमा कुमारी और गम्हरिया में पोस्टेड थानेदार कृष्ण मुरारी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मिली शिकायत मामले में कार्रवाई कर रहा है.

Two SI of Jharkhand Police file disproportionate assets case in ranchi
एंटी करप्शन ब्यूरो रांची

By

Published : Jan 14, 2020, 9:07 AM IST

रांची: झारखंड पुलिस के दो थानेदारों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है. एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली शिकायत के आधार पर पूरे मामले में एफआईआर नंबर 39/19 दर्ज कर तफ्तीश शुरू की गई है.

देखें पूरी खबर

क्या है पूरा मामला

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में थानेदारी कर रहे दो थानेदारों के खिलाफ एसीबी ने जांच शुरू की है. आदित्यपुर में पोस्टेड थानेदार सुषमा कुमारी और गम्हरिया में पोस्टेड थानेदार कृष्ण मुरारी के खिलाफ एसीबी को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद यह जांच शुरू की गई है.

शिकायत में IPS को 30 लाख रुपए देने का भी जिक्र

थानेदार सुषमा कुमारी के ऊपर पोस्टिंग के लिए एक आईपीएस अफसर को 30 लाख रुपए देने की बात भी कही जा रही है. पूरे मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो कोल्हान प्रमंडल के इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह कर रहे हैं. एंटी करप्शन ब्यूरो में दी गई शिकायत के अनुसार आरोप है कि दोनों पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग हमेशा बड़े जिले के कमाई वाले थानों में रही है. दोनों पुलिस अधिकारियों के पैन नंबर की जानकारी भी एसीबी ने मांगी है, ताकि आयकर संबंधी जानकारी जुटाई जा सके. आरोप यह भी है कि दोनों पुलिसकर्मियों के पास रांची, धनबाद और जमशेदपुर में आय से अधिक संपत्ति है. एंटी करप्शन ब्यूरो मामले के सभी बिंदुओं पर खोजबीन करेगी.

इसे भी पढ़ें- रैली के दौरान हुए पथराव की घटना में 4 प्राथमिकी दर्ज, BJP विधायक और पूर्व विधायक भी नामजद आरोप

SP से मांगी गई रिपोर्ट

एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 जनवरी को सरायकेला के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस को पत्र भेजकर दोनों थानेदारों के बारे में जानकारी मांगी है. एसपी से दोनों पुलिस अधिकारियों के परिवारिक विवरण, दोनों के सर्विस रिकॉर्ड की मांग की गई है. एसपी से यह भी पूछा गया है कि अधिकारियों की पोस्टिंग किन-किन जिलों में और कितने दिनों तक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details