झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से दो गंभीर रूप से घायल, स्‍थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा - रांची में स्‍थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया

रांची के सुकुरहुटू आइटीबीपी चौक के पास ट्रक और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इस दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Two seriously injured in truck collision
Two seriously injured in truck collision

By

Published : Aug 4, 2020, 4:29 PM IST

रांची: जिले के कांके थाना इलाके के सुकुरहुट्टू आइटीबीपी रिंग रोड के पास बाइक और ट्रक में टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस कर अस्पताल भेजा. वहीं गुस्साए लोगों ने रिंग रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया और प्रशासन से स्टॉपर बनाने की डिमांड की.

सड़क पर बनाया जाए स्टॉपर

जाम कर रहे लोगों की मांग है सुकुरहुट्टू से जो सड़कें निकलने वाली हैं. वो सीधा रिंग रोड में जाकर मिलती है. वहां एक स्टॉपर (ठोकर) लगाया जाए क्योंकि रिंग रोड में तेजी से आने वाली गाड़ियों को पता नहीं चल पाता की विपरीत दिशा में एक सड़क है. जिसकी वजह से अक्सर वहां दुर्घटना होती रहती हैं. पिछले सप्ताह इसी जगह एक्सीडेंट में एक की मौत भी हो गई थी. उस समय भी ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया था और आश्वासन के बाद जाम हटा दिया था, लेकिन उसी तरह की घटना आज भी देखने को मिली और प्रशासन के आश्वासन के बाद भी काम न होते देख फिर से ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-कैलाश मानसरोवर मार्ग का 85 प्रतिशत काम पूरा : गडकरी

पुलिस ने दिया आश्वासन

इस दौरान मौके पर कांके थाना पुलिस ने लोगों को समझाने का काम किया और आश्वासन भी दिया गया, लेकिन ग्रामीण रोड पर ही डटे रहे इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर हल्के बल के प्रयोग भी करने का प्रयास किया. इससे ग्रामीण डर गए और जाम को हटा दिया.

बता दें कि आइटीबीपी रिंग रोड के पास अक्सर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं, लेकिन एक्सीडेंट का कारण क्या है और दुर्घटनाएं क्यों होती है. अभी तक प्रशासन ने इसकी सुध नहीं ली है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details