रांची: अखिल भारतीय स्तर पर संचालित सोसाइटी ऑफ कृषि विज्ञान, लुधियाना, पंजाब ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन केवीके में कार्यरत दो वैज्ञानिकों के लिए अवॉर्ड की घोषणा की है. सोसाइटी ने एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए केवीके, पेटरवार, बोकारो के वैज्ञानिक ई. विनय कुमार को बेस्ट केवीके साइंटिस्ट अवॉर्ड - 2020 वर्चुअल मोड में प्रदान किया है. वहीं केवीके, बलियापुर, धनबाद में कार्यरत वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव को एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड (2017-18 और 2018-19) दिया गया है.
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के दो वैज्ञानिकों को मिला अवॉर्ड, डायरेक्टर ने दी बधाई - डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव को मिला अवॉर्ड
सोसाइटी ऑफ कृषि विज्ञान, लुधियाना ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अधीन केवीके में कार्यरत दो वैज्ञानिकों को अवॉर्ड देने की घोषणा की है. वैज्ञानिक ई. विनय कुमार को बेस्ट केवीके साइंटिस्ट अवॉर्ड और वैज्ञानिक डॉ आदर्श कुमार श्रीवास्तव को अवॉर्ड दिया जाएगा.
वैज्ञानिकों को मिला अवॉर्ड
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री बादल पत्रलेख को दी जन्मदिन की बधाई, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना
सोसाइटी ने बीएयू के 6 केवीके वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड मिलने पर डायरेक्टर एक्सटेंशन डॉ जे उरांव ने प्रसन्नता जताई है. उन्होंने वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ने की बात कही है. कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने दोनों वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं दी है.