कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस ने नशे की बड़ी खेप का खुलासा किया है. पुलिस की छापेमारी ये बात सामने आयी कि तस्करों ने दुर्गम पहाड़ियों पर अपना ठिकाना बना रखा था. जहां कुत्तों की फौज को निगरानी पर तैनात कर रखा था. इन्ही कुत्तों को जरिए तस्कर इलाके में आने जाने वालों पर नजर रखते थे और बेखौफ होकर मौत का कारोबार चलाते थे. मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस ने मौके पर छापा मारा लेकिन तस्करों के पालतू कुत्तों की वजह से 5 से 6 तस्कर भागने में कामयाब रहे. हालाकि पुलिस के हाथ एक तस्कर जरूर लग गया.
ये भी पढ़ें :पलामू पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर विजय सिंह पटेल को बिहार पुलिस को सौंपा, जानिए क्यों
देसी राइफल समेत महुआ शराब जब्त
पुलिस छापेमारी में बरामद किए गए सामग्रियों में एक देसी राइफल, 21 गोलियां जिसमें 3 खोखा 18 जिंदा कारतूस, 2 क्विंटल 4 किलो गांजा कंपलीट प्रोसेस एवं बोरे में रखा हुआ, 10 लीटर की प्लास्टिक के डिब्बे में 4 लीटर देसी महुआ का शराब, एक बाइक, देसी शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. वहीं मौके पर से एक धंधेबाज गुपुत यादव उर्फ रमेश यादव को गिरफ्तार किया गया है.
नेपाल समेत कई राज्यों में सप्लाई
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के पास यह सूचना आई थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी पर स्थित ग्राम धुमरदेव में गांजा तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर कारोबार किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने बताया कि बरामद किया गया गांजा यहां ये उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल आदि जगहों पर सप्लाई की जाती थी.
टीम गठित कर की गई छापेमारी
सूचना के सत्यापन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अभियान नितिन कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एसआई रामरतन पंडित एवं सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया. जिनके द्वारा 25 मई एवं 26 मई को पहाड़ी क्षेत्र के ग्राम धुमरदेव एवं उस पहाड़ की तलहटी नदी किनारे आदि क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गई.