रांची:वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जो पुलिसकर्मी आम आदमी और कोरोना वायरस के बीच वारियर्स बनकर काम कर रहे हैं, अब वो भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. शुक्रवार को अनगड़ा थाना के दो पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है.
झारखंड में दिनों-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. आम हो या खास हर कोई इस महामारी की चपेट में आ रहा है. राज्य में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब तक सैकड़ों पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. शुक्रवार को जिले के अनगड़ा थाना में दो लोग पॉजिटिव मिलने के बाद थाने को कंटेंमेंट जोन बनाकर सील कर दिया गया है. वहीं थाना गेट के पास एक ड्रॉप बॉक्स बनाया गया है, जिसमें शिकायतकर्ता अपनी शिकायत इस बॉक्स में डाल सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर को लेकर राजनीति न करे विपक्ष : शिव प्रताप शुक्ला
अनगड़ा थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी अधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9939155493 से विज्ञप्ति जारी कर दी है. अनगड़ा में एक सप्ताह के अंदर 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इधर, थाना परिसर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद थाने में आने वाले लोगों की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है. थाना को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं किसी तरह की शिकायत संबंधी मामले को दर्ज करने के लिए थाना के बाहर ड्रॉप बॉक्स लगा दिया गया है और बड़े-बड़े अक्षरों में ड्रॉप बॉक्स में शिकायत पत्र डालने की सुझाव दिया गया है. शहर के साथ-साथ अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस थाना क्षेत्र में 1 सप्ताह के अंदर में 6 मरीज निकलने से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है. लोग अब बाजार-हाट भी जाना कम कर दिया है. लगातार जिला प्रशासन की ओर से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. बिना जरूरत लोगों को घर से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है.