रांची: नामकुम NH-33 टाटा रोड ब्यांगडीह पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर एक गाड़ी दुर्घटना हो गई है, जिसमें दो लोगों को चोट लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटना में चालक को गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण उसे रिम्स रेफर किया गया है.
रांची में अनियंत्रित होकर कार दुर्घनाग्रस्त, 2 लोग घायल - रांची के नामकुम में सड़क हादसा
रांची में नामकुम एनएच-33 पर एक कार बारिश के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे, जिसमें दो लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.
रांची में सड़क हादसा
इसे भी पढे़ं:- बेड़ो में बारिश और हवा से सड़क पर गिरा पेड़, ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आवागमन हुआ शुरू
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनागस्त हो गई. कार में कुल 5 लोग सवार थे जो टाटा जा रहे थे. रांची से टाटा जाने के वक्त अनीश टाटा के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एनएच टाटा रोड पर आए दिन दुर्घटना होते रहती है.