झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस का रिसावः दो लोग बेहोश, एनडीआरएफ कर रही मामले की जांच - दुकान से जहरीली गैस

रांची में कबाड़ी की दुकान से जहरीली गैस रिसाव (poisonous gas leakage) की घटना सामने आई है. इस गैस की जद में आकर दो लोग बेहोश (Two people faint due to poisonous gas) हो गए हैं. पुलिस को दिए सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

Two people faint due to poisonous gas leakage from scrap shop in Ranchi
रांची

By

Published : Jun 24, 2022, 4:26 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 4:41 PM IST

रांचीः राजधानी के कोकर इलाके में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव (gas leakage from scrap shop in Ranchi) होने लगा. गैस की चपेट में आने से कुछ लोगों के सीने और आंखों में जलन होने लगी. वहीं कबाड़ी दुकान में मौजूद दो लोग मौके पर ही बेहोश हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.


इसे भी पढ़ें- पंजाब: गैस लीकेज के कारण घर में लगी आग, परिवार के तीन सदस्यों की मौत


मिली जानकारी के अनुसार रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक कबाड़ी दुकान में एक पुराना गैस सिलेंडर रखा हुआ था. शुक्रवार को गैस सिलेंडर को नष्ट कर उसे गलाने का काम किया जाना था, जैसे ही सिलेंडर को तोड़ा गया उसमें से जहरीली गैस का रिसाव (poisonous gas leakage) होने लगा. मौके पर मौजूद कबाड़ी दुकान के मालिक धन प्रकाश साहू और उनका बेटा चंदन साहू सबसे पहले जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए. वही गैस के रिसाव की वजह से आसपास के घरों में मौजूद लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत होने लगी. मामले की जानकारी आनन-फानन में सदर थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाकर आसपास बैरिकेडिंग कर दी ताकि कोई भी वहां ना आ पाए.

देखें वीडियो

एनडीआरएफ ने की जांचः सदर थाना की तरफ से ही एनडीआरएफ की टीम को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पूरी सुरक्षा के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सिलेंडर से हो रहे हैं गैस रिसाव को बंद किया. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सिलेंडर से जिस जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था वह किस प्रकार का गैस था. एनडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद ही यह जानकारी मिल पाएगी कि सिलेंडर से किस तरह के गैस का रिसाव हो रहा था. हालांकि अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है गैस का रिसाव बंद हो चुका है जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली है.

एनडीआरएफ की टीम

कहां से आया सिलेंडर, इसकी होगी जांचः मौके पर मौजूद सदर थाना के एसआई संतोष ने बताया कि पूरा मामला कबाड़ी दुकान के मालिक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. दोनों का स्थानीय अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कबाड़ी में आया हुआ सिलेंडर कहां से लाया गया था, इसके लिए उस ठेले वाले की भी तलाश की जा रही है जिसमें सिलेंडर की खरीद कर उसे कबाड़ी दुकान में बेचा था.

Last Updated : Jun 24, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details