झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 की मौत - रांची में सड़क हादसा

रांची में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. अक्सर कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना की खबरें सुनने को मिलती है. इसी कड़ी में राजधानी के बुढ़मू राय मुख्य पथ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसा में दो युवक की मौत हो गई.

two-people-died-in-road-accident-in-ranchi
तेज रफ्तार बाइक ने डिवाइडर में मारी ठोकर

By

Published : Nov 30, 2020, 10:10 PM IST

रांचीः जिले के बुढ़मू राय मुख्य पथ पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसा में ठाकुर गांव निवासी विजय लोहरा और रातु कुंबा टोली निवासी किशोर उरांव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-प्रभु भक्ति में कटती है अंगैया गांव के लोगों की जिंदगी, शराब का सेवन है वर्जित

परिवार में मातम

मिली जानकारी के अनुसार, विजय ठाकुर और किशोर उरांव अपने बाइक से मक्का से बुढ़मू की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसा में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुराहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details