सिल्ली, रांची:तमाम कोशिशों के बावजूद सड़क हादसों में कोई कमी होती नहीं दिख रही है. ताजा मामला रांची से सटे सिल्ली का है, जहां ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामल की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में दो की मौत, ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा - ट्रक की चपेट में आने से हादसा
रांची जिले के सिल्ली में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. मुरी-गोला रोड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार पिता और पुत्र बाइक से आ रहे थे, तभी सिल्ली स्थित मुरी-गोला रोड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनाग्रस्त बाइक काफी देर तक ट्रक के नीचे फंसी रही. जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों शव को बाहर निकाल लिया है. मृतकों की पहचान स्थानीय के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है, घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है.