रांची:जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र के हरिहरप्रजामहोली पूल पर साई मंदिर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. साई मंदिर मार्ग पर दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ.
इस घटना में दोनो घायल युवक को पंचायत के मुखिया सुनील कश्यप ने ग्रामीणों की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों और मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया.