झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के मेन रोड में दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों की चली गई जान - झारखंड न्यूज

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक से सुजाता चौक जा रहे थे. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकड़ा गई, जिससे दोनों युवक की मौत हो गई.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Jul 15, 2019, 10:05 PM IST

रांची: राजधानी के मेन रोड में ब्लैकबेरी शोरूम के पास दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. हादसा बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुआ. जिसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे शख्स की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हुई.

देखें पूरी खबर

मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार गुप्ता मुरहू के रहने वाले थे और बजाज कैपिटल में ब्रांच मैनेजर थे. जबकि, निखिल केसरी सिसई का रहने वाला था और डोरंडा कॉलेज का छात्र था.

ये भी पढ़ें-बीएड नामांकन को लेकर काउंसलिंग शुरू, 27 जुलाई तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

पुलिस के अनुसार रविवार की रात लगभग 2:30 बजे दोनों सुजाता चौक की ओर बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक का नियंत्रण खो गया और बाइक डिवाइडर से टकरा गिर गई. इस दौरान निखिल केसरी के पेट में ग्रिल घुस गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि, राजकुमार का सिर डिवाइडर से टकरा गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पहुंच दोनों को अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details