रांचीः जिला के बेड़ो थाना क्षेत्र में बेड़ो-लोहरदगा पथ पर करांजी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक युवक और साइकिल सवार शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये घटना गुरुवार देर रात की है.
Road Accident In Ranchi: बाइक सवार ने साइकिल को मारी टक्कर, दो की मौत - Ranchi News
रांची में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हो रही है. ताजा मामला बेड़ो थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल युवक की हालत गंभीर, रिम्स रेफरः इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को पीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को रिम्स रेफर कर दिया गया है. मृतक की पहचान बेड़ो के खिरदा गांव निवासी पोटेया उरांव के 18 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ उरांव के रूप में की गई है. वहीं साइकिल सवार की शिनाख्त झलरू उरांव (41 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक बेड़ो के खिरदा गांव निवासी पतरस उरांव का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बाइक सवार दोनों युवक बेड़ो बाजार से लौट रहे थे घरः इस दुर्घटना के संबंध में बाइक सवार युवक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवक बाइक से बेड़ो बाजार से अपने घर लौट रहे थे. वहीं साइकिल सवार युवक के परिजनों के अनुसार झलरू अपनी साइकिल से बेड़ो में मजदूरी कर वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार झलरू को सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया.
वाहनों के रफ्तार पर नहीं लग रहा लगामः बता दें कि बेड़ो के इलाके में वाहनों के रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रहा है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. जिसमें लोगों की मौत हो रही है. सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान का असर पर लोगों पर नहीं पड़ रहा है. लोग यातायात नियमों के प्रति जागरूक नहीं दिख रहे हैं, जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं.