झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, 2 की मौत, 1 गंभीर - रांची में सड़क दुर्घटना

रांची में एक सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसा में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

two people died and one injured in road accident in ranchi
ट्रक से बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रेक्टर

By

Published : Dec 5, 2020, 11:01 PM IST

रांची:राजधानी के पिठोरिया-ठाकुरगांव मुख्य पथ पर शनिवार रात एक ट्रक को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर गहरे खाई में गिर गया. इस हादसा में दो मजदूर रूपलाल महतो और गणेष महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, साथ ही इस घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-रेलिगेयर कंपनी के पूर्व सीएमडी सुनील गोधवानी को दो दिनों में सरेंडर करने का आदेश

आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर पर गोबर लादकर उरूगुटू गांव ले जाया जा रहा था. इस दौरान सामने से तेज गति से एक ट्रक आ रहा था, जिससे बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details