झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: दो पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 21 मई से बंद, जानिये क्या है वजह - झारखंड में मिनी लॉकडाउन

झारखंड में लगे लॉकडाउन और ट्रेनों में कम हुए यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 58034 बोकारो- रांची पैसेंजर के साथ-साथ 68041 और 68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर ट्रेन को 21 मई से बंद कर दिया है.

ranchi
2 पैसेंजर ट्रेन बंद

By

Published : May 19, 2021, 1:40 PM IST

रांची: झारखंड में लॉकडाउन और ट्रेनों में कम यात्रियों को देखते हुए रेलवे ने दो मुख्य पैसेंजर ट्रेन का परिचालन फिलहाल बंद कर दिया है. ट्रेन संख्या 58033 और ट्रेन संख्या 58034 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर के साथ-साथ 68041 और 68042 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा पैसेंजर शामिल है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण यात्री कम सफर कर रहे हैं. इस वजह से दो ट्रेनों का परिचालन 21 मई के बाद नहीं होगा.

ये भी पढ़े-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सूरत- हटिया-सूरत समर स्पेशल ट्रेन का मधुपुर तक किया गया विस्तार

यात्री कम होने के कारण बंद की गई ट्रेन

बता दें कि झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू है. इस मिनी लॉकडाउन के कारण यात्री नहीं के बराबर यात्रा कर रहे हैं. जरूरी यात्राएं करने के लिए ही यात्री निकल रहे हैं. लेकिन लोकल स्तर पर यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है. इस वजह से ट्रेनें खाली चल रही हैं और रेलवे को लगातार घाटा हो रहा है. इसी के मद्देनजर रेलवे ने दो मुख्य पैसेंजर ट्रेनों का फिलहाल परिचालन बंद करने का निर्णय लिया है. इन दोनों ट्रेनों का परिचालन 21 मई के बाद नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details