झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कला उत्सव के 11 वें दिन झारखंड के दो प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति, 22 जनवरी को पता चलेगा परिणाम - ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव

शिक्षा विभाग की ओर से 11 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव कार्यक्रम के 11वें दिन लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें झारखंड के दो प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

National Arts Festival
राष्ट्रीय कला उत्सव

By

Published : Jan 21, 2021, 8:10 PM IST

रांचीः शिक्षा विभाग की ओर से 11 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित किए जा रहे ऑनलाइन राष्ट्रीय कला उत्सव कार्यक्रम के 11वें दिन लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के दो प्रतिभागियों बालिका वर्ग में स्पृहा आनवीं और बालक वर्ग में करण कुमार हांसदा ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

ये भी पढ़ें-रांची में हवाला कारोबार की सूचना पर दो व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, शहर में हड़कंप
कला उत्सव के 11 वें दिन लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस लोक नृत्य प्रतियोगिता में झारखंड से बालिका वर्ग में स्पृहा आनवीं और बालक वर्ग में करण कुमार हांसदा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई. जिसे ज्यूरी मेंबर के सदस्यों ने काफी सराहा. प्रतिभागियों की इस प्रस्तुति को दिल्ली में बैठे ज्यूरी मेंबर ऑनलाइन देख रहे थे और उन्हीं के द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन के आधार पर अंतिम दिन सम्मानित किया जाएगा. झारखंड से 16 प्रतिभागी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जो बारी-बारी हर दिन अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. इस प्रतियोगिता के 11 वें दिन हुए आयोजन में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया भी शामिल हुए. 22 जनवरी को राष्ट्रीय कला उत्सव का परिणाम निर्णायक मंडली द्वारा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details