रांची:बुधवार कोबेड़ो के बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए है. वहीं दोनों मरीजों को इलाज के लिए कोविड सेंटर भेजा गया है. इसी के साथ बुढ़मू थाना एवं ठाकुरगांव के एक मोहल्ला को सील कर दिया गया है.
थाने का स्टाफ पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना के स्टाफ का बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव पाया गया है. उक्त स्टाफ अपने घर गया हुआ था. वहां से आने के बाद उसका स्वाब टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. थाना को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
मोहल्ले को किया गया सील
वहीं ठाकुरगांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटीव पाया गया है. उक्त व्यक्ति की तबियत खराब होने पर जब उसके शरीर का टेम्पर्रेचर अधिक पाया गया, तब उसकी जांच कराई गई. जांच में बुधवार को उसका रिपोर्ट पॉजिटीव आया. रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद प्रखंड के विभागीय अधिकारी ठाकुरगांव पहुंचे और उस मोहल्ले को सील किया.
इसे भी पढ़ें-N95 मास्क कोरोना संक्रमण रोकने के लिए नहीं है कारगर, जानिए क्या कहते हैं रांची के युवा
इलाज के लिए भेजा गया कोविड सेंटर
दोनों कोरोना मरीजों का उत्साहवर्द्धन करते हुए इलाज के लिए कोविड सेंटर भेजा गया. सील किए गए इलाके में रहने वालें लोगों का गुरूवार को जांच किया जाएगा. साथ ही इन दिनों वे किन लोगों से मिले है उसकी जानकारी लेकर उनका भी जांच कराए जाने की बात विभागीय अधिकारियों ने कही है.