झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभाः एक दूसरे पर बरसे विधायक, एक ने कहा- ISI का एजेंट, दूसरे ने बताया लुटेरा - कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

झारखंड विधानसभा के बाहर दो विधायकों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल सदन में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने देवघर के सिविल सर्जन को आरएसएस का एजेंट बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी. इस पर बीजेपी भानु प्रताप शाही ने निशाना साधते इरफान अंसारी को आईएसआई के स्लीपर सेल का एजेंट बता दिया.

two mla accused each other outside the sadan in ranchi
बीजेपी और कांग्रेस विधायक

By

Published : Mar 16, 2021, 7:33 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा के बाहर दो विधायकों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को आईएसआई के स्लीपर सेल का एजेंट बताया है. उन्होंने कहा कि उनके पास इसका प्रमाण है.

मीडिया से बात करते बीजेपी और कांग्रेस विधायक

इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा बजट सत्र: स्वास्थ्य विभाग का 4433.22 करोड़ का व्यय प्रस्ताव सदन में सर्वसम्मति से स्वीकृत



भानु प्रताप शाही को बताया लुटेरा
वहीं, जवाब में इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही को झारखंड का लुटेराबताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भानु प्रताप झारखंड के आतंकवादी हैं और उन्हें सदन में नहीं जेल में होना चाहिए. उनकी सरकार पूरे मामले की जांच करवाएगी.
दरअसल सदन के भीतर स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान जब इरफान अंसारी सरकार की तरफ से बोल रहे थे तो उन्होंने देवघर के सिविल सर्जन को आरएसएस का एजेंट बताते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मामले को लेकर सदन के बाहर भानु प्रताप शाही ने इरफान पर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details