झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: लूटकांड में 2 नाबालिग गिरफ्तार, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे - रांची न्यूज,झारखंड न्यूज

रांची पुलिस ने पर्स लूटकांड में दो नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की हुई गिरफ्तारी.

लूटकांड में 2 नाबालिग गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2019, 8:59 PM IST

रांची: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने एक महिला से पर्स लूटकांड में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और पेशी के बाद दोनों को रिमांड होम भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

दोनों नाबालिग आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को बताया कि 28 जून की रात सुनीता कुमारी अपने पति के साथ स्कूटी से घर जा रही थी. उसी दौरान रातू रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बाइक पर सवार दो अज्ञात ने महिला की पर्स लूट ली और फरार हो गए.

इस घटना के बाद कोतवाली डीएसपी अजीत विमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और कार्रवाई करते हुए जांच के क्रम में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसके आधार पर दो नाबालिग आरोपियों की पहचान की गई. विशेष टीम ने छापेमारी कर दोनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ा और उनके निशानदेही पर लूट के नकद रूपये और घटना के वक्त पहने गए कपड़े और बाइक बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details