रांची:राजधानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बाइक चोरी के अलावा सुपारी लेकर हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया करते थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड : उग्रवादी संगठनों के गठजोड़ से सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क
क्या है पूरा मामला
झारखंड के सिमडेगा जिले के बानो में पीएलएफआई उग्रवादी विनोद सिंह मुंडा की हत्या के बाद फरार दो आरोपी रांची में रहकर बाइक चोर गिरोह चला रहे थे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही इनके पास से एक बाइक और तीन स्कूटी भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों में इंद्रपुरी रोड नंबर 10 निवासी सुमित वर्मा और चान्हो थाना क्षेत्र के पकरियो निवासी सचिन कुमार सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-खतरा बढ़ा, झारखंड में माओवादियों को मजबूती देने में जुटे बाहरी नेता
वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
दरअसल, सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चला रहीं थीं. इसी दौरान पहले सुमित को दबोचा गया. सुमित के पास से दो वाहन बरामद किए गए, जबकि सुमित की निशानदेही पर सचिन को दबोचा गया.
दोनों बरामद वाहनों की बिक्री की फिराक में लगे थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. सिटी एसपी सौरभ ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया है. छापेमारी टीम में सुखदेव नगर थानेदार ममता कुमारी, मृत्युंजय कुमार राय, धर्मवीर भगत, सुनील कुमार, सुखदेव कुमार साह सहित अन्य शामिल थे.