झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस के निशिकांत पाठक और अमरजीत FIVB के लेवल 2 प्रशिक्षक बने, शुभकामनाओं का लगा तांता

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने गए झारखंड पुलिस में कार्यरत निशिकांत पाठक और अमरजीत प्रशिक्षण में सफल हुए हैं. इसे लेकर संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय समेत पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

निशिकांत पाठक और अमरजीत

By

Published : Oct 18, 2019, 8:31 PM IST

रामगढ़ः झारखंड पुलिस में कार्यरत निशिकांत पाठक और अमरजीत का चयन अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने के लिए किया गया था. इन दोनों प्रशिक्षकों ने इस कोर्स के शारीरिक और लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है और तमाम सवालों का सही सही जवाब भी दिया है.

यह भी पढ़ें- धनबाद PMCH में डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने संभाला पदभार, 3 साल में 5वें अधीक्षक

सफलता से वॉलीबॉल संघ प्रसन्न

दोनों लोगों की सफलता पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के चेयरमैन सुबोध कांत सहाय, अध्यक्ष आरके आनंद, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय समेत वॉलीबॉल संघ के तमाम पदाधिकारियों के अलावा झारखंड पुलिस के कई वरीय अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. यह दोनों प्रशिक्षक झारखंड में वॉलीबॉल खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए हमेशा ही काम करते रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कोर्स में सफलता हासिल कर यह दोनों प्रशिक्षक अब और बेहतर तरीके से खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को लेकर तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details