रांचीः चान्हो थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला करने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा है. टीपीसी नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें जल्द से जल्द लेवी की रकम पहुंचाने की धमकी दी थी.
क्या है पूरा मामलाःरांची के चान्हो में पुल निर्माण में लगी कंपनी के ठेकेदार के द्वारा रंगदारी देने से इनकार करने पर उसके कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर मारपीट करने के मामले का खुलासा कर लिया है. इस घटना को नक्सली संगठन टीपीसी के सदस्यों ने ही अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों में सूरज कुमार साहु उर्फ मुकेश साहु और विकास राम शामिल हैं. दोनों रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
लेवी वसूल कर एरिया कमांडर तक पहुचाते थेः मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी ग्रामीण एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली टीपीसी के कमांडर दिनेश और एरिया कमांडर विक्रम गंझू के लिए काम करते हैं. संगठन के लिए व्यवसायियों और जमीन कारोबारियों से लेवी वसूल कर एरिया कमांडर तक पहुंचाते हैं. यहां तक कि एरिया कमांडर को मोबाइल और उसका सिम भी उपलब्ध कराते हैं. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों को संगठन का विस्तार और युवाओं को जोड़ने की जिम्मेवारी दी गई थी. पूछताछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष इस बात को स्वीकारा भी है. नक्सलियों ने पूछताछ में ठेकेदार से लेवी मांगने और उसके साइट पर हमले की भी बात बतायी है.
दो महिलाओं के नाम पर एरिया कमांडर को दिया सिम कार्डःपुल निर्माण करने वाले ठेकेदार मुमताज अंसारी से दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से लेवी की मांग की गई थी. लेवी मांगने वाले ने खुद को टीपीसी का एरिया कमांडर विक्रम गंझू बता धमकी दी कि रकम नहीं मिली तो फौजी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने जब मोबाइल नंबर की जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों नंबर स्थानीय महिलाओं की है. उन महिलाओं से जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने मोबाइल नंबर उनका होने की बात से इनकार कर दिया, इसके बाद जब पुलिस ने दोनों नक्सलियों को पकड़ा, तब उसने कहा कि वे दोनों महिलाओं के नाम से सिम लेकर एरिया कमांडर विक्रम गंझू को दिए थे.
साइट में तैनात गार्ड को पीटा, लाइट रूम में की तोड़फोड़ःग्रामीण एसपी ने बताया कि सोमवार को लेवी देने से इंकार करने पर पुल निर्माण स्थल के समीप बने साइट पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. साइट में तैनात गार्ड के साथ मारपीट भी की गई थी. घटना के बाद ठेकेदार ने चान्हो थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया.