रांची: राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शहर के तकरीबन हर सड़क पर पुलिस बल तैनात है. इसके बावजूद बेखौफ अपराधी छिनतई और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, बूटी मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से ढ़ाई लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना बुधवार की है, इस संबंध में पीड़ित शकील अहमद ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें:रांची में चेन स्नैचिंग गिरोह का भंडाफोड़, रिसिवर समेत चार आरोपी गिरफ्तार
बूटी खिजूर टोला निवासी शकील अहमद ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी फिरोजा अख्तर के साथ बूटी मोड़ स्थित एसबीआई बैंक में गुरुवार को पैसा निकालने के लिए गए थे. दिन के पौने एक बजे बैंक से 2.50 लाख रुपए की निकासी की. इसके बाद उसे थैले में रखकर पुत्री के साथ स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. रुपयों से भरा थैला पीछे बैठी पुत्री के हाथ में था. रांची नर्सिंग होम के पास जब वे पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो अपराधी आए और उनकी पुत्री के हाथ से थैला छीनकर फरार हो गए. हालांकि पुत्री ने शोर मचाया, मगर अपराधी तेजी से भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से वारदात के फुटेज खंगाल रही है. हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा.
बैंक से रेकी कर दिया घटना को अंजाम:बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी शकील अहमद की रेकी बैंक से ही कर रहे थे. जब शकील पैसे की निकासी की तो अपराधी बैंक परिसर में ही मौजूद थे. जैसे ही शकील पुत्री के साथ पैसा लेकर घर जाने लगे. तभी दोनों अपराधी ने उनका पीछा किया और कम भीड़-भाड़ वाले जगह पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी उनकी गिरफ्त में आएंगे.