रांची:केंद्र सरकार के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बुधवार (21 जुलाई) को 02 लाख 13 हजार 340 डोज कोविशील्ड और 31 हजार 130 डोज कोवैक्सीन की आपूर्ति झारखंड को होनी थी. सीरम इन्स्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की तरफ से कोविशील्ड की खेप तो मंगलवार को झारखंड पहुंच चुकी है लेकिन कोवैक्सीन की खेप अब तक नहीं पहुंची है.
टीका पहुंचने से लोगों को राहत
कोविशील्ड वैक्सीन की खेप मंगलवार (20 जुलाई) को पहुंचने के बाद टीकाकरण अभियान में थोड़ी तेजी आई है. लेकिन उन लोगों को थोड़ी निराशा हुई जो कोवैक्सीन लेने के इरादे से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे थे. भीड़ से बचने के लिए रांची में ऑफ लाइन और ऑन साइट रजिस्ट्रेशन बंद होने के कारण भी कई लोग बिना स्लॉट बुक कराए टीकाकरण केंद्र पहुंचे और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.
राजधानी के 65 केंद्रों पर वैक्सीनेशन
बुधवार ( 21 जुलाई) को रांची के 32 शहरी और 33 ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर वैक्सीन दिया गया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार के मुताबिक टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ कम करने के लिए ऑफ लाइन स्लॉट बुकिंग शहरी क्षेत्र में बंद कर दी गई थी. विनोद कुमार के मुताबिक 22 जुलाई को कोवैक्सीन आने के बाद सभी को टीका दिया जाएगा. वहीं, सदर अस्पताल टीकाकरण केंद्र के इंचार्ज के मुताबिक अभी कोवैक्सीन टीका आने में वक्त लग सकता है.
फिर होगी वैक्सीन की किल्लत
24 जुलाई को राज्य को कोविशील्ड का 02 लाख 30 हजार 430 डोज फिर से मिलेगा, लेकिन जिस रफ्तार से राज्य में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है उससे आने वाले दिनों में वैक्सीन के किल्लत की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.