झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाली निर्माण के दौरान ढही दीवार, दो मजदूर की दर्दनाक मौत - रांची में मजदूर की मौत

रांची में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया में नाली निर्माण के दौरान दीवार ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मजदूर झारखंड के पाकुड़ के रहने वाले थे, रांची में रहकर दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे. थाना की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

two laborers died after a wall collapsed in ranchi
दीवार ढहने से दो मजदूर की मौत

By

Published : Nov 12, 2020, 11:49 PM IST

रांचीः राजधानी में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अपर हटिया में नाली निर्माण के दौरान दीवार ढहने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मजदूर झारखंड के पाकुड़ के रहने वाले थे और रांची में रहकर मजदूरी का काम करते थे.

क्या है पूरा मामला
मुकेश कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से अपर हटिया में नाली का निर्माण करवाया जा रहा है. मुकेश कंस्ट्रक्शन नगर निगम के लिए नाली का निर्माण करती है. नाली के लिए गड्ढा खोदने के दौरान एक घर की दीवार गिर गई, जिसमें पाकुड़ के रहने वाले मजदूर कमल और सुमित दब गए. आनन-फानन में दूसरे मजदूरों ने उन्हें गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा लेकिन रिम्स में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर 16 से बदलेगी विमानों की समयसारिणी, जल्द ही विमान भी बढ़ेंगे


लापरवाही की वजह से हुई मौत
नाली निर्माण के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से घोर लापरवाही बरती जा रही थी. नाली का निर्माण जिस जगह हो रहा था, उस घर का बाउंड्री वाल कमजोर था, इसके बावजूद नाली की गहराई में गए मजदूरों के सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया गया था. इस लापरवाही की वजह से ही तो गरीब मजदूरों की जान चली गई.

जांच के आदेश
मजदूरों की मौत को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से की गई लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है. जगन्नाथपुर थाना में भी मामले को लेकर जानकारी दी गई है. वहीं निगम में भी मामले के बारे में सूचित किया गया है. मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details