रांची: रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार देर शाम जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तैमारा घाटी में कार और ट्रक के आमने-सामने टक्कर होने से हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विपरित दिशा से आ रहे कार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों गाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर में कार चालक समेत एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार में कुल 4 लोग सवार थे, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया.