झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तैमारा घाटी में ट्रक और कार में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल - रांची में सड़क हादसा

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तैमारा घाटी में एक ट्रक और कार के आमने-सामने टक्कर में 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

तैमारा घाटी में सड़क दुर्घटना

By

Published : Sep 9, 2019, 11:46 PM IST

रांची: रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार देर शाम जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तैमारा घाटी में कार और ट्रक के आमने-सामने टक्कर होने से हो गई.

देखें पूरी खबर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विपरित दिशा से आ रहे कार को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. दोनों गाड़ियों के बीच हुई जोरदार टक्कर में कार चालक समेत एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार में कुल 4 लोग सवार थे, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए रांची ले जाया गया.

ये भी पढ़ें:- गिरिडीह: रिटायर्ड CI की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हमेशा रहती है दुर्घटनाओं की आशंका

रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग में फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है, जो अभी तक पूरी तरह से नहीं बन पाया है. इसी फोर लेन सड़क पर बूंडू के तैमारा घाटी में भी इसी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इस मार्ग में कई जगहों पर ऐसी स्थिति बन गई है जहां दुर्घटनाओं की आशंका हमेशा रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से यहां सूचना बोर्ड भी लगा है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां दुर्घटनाएं होते रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details