झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के दो न्यायाधीश स्थाई जज बनेंगे, अधिवक्ताओं में खुशी - Jharkhand High Court News

झारखंड हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी और न्यायाधीश दीपक रोशन 15 सितंबर को स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सादा समारोह के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

two-judges-of-jharkhand-high-court-will-take-oath-as-permanent-judges
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Sep 14, 2020, 9:38 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी और न्यायाधीश दीपक रोशन 15 सितंबर को स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. हाई कोर्ट परिसर में 10:15 में दोनों न्यायाधीश को मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन शपथ दिलाएंगे. कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सादा समारोह के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढे़ं:- टेरर फंडिंग के आरोपी को झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, दो आरोपियों की याचिका खारिज


दोनों न्यायाधीश 2019 में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता से हाई कोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किए गए थे. अब उन्हें स्थाई न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है. उसके बाद उन्हें स्थाई जज के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. दोनों न्यायाधीश के स्थाई नियुक्ति पर झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं में खुशी है. अधिवक्ताओं ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह दोनों न्यायाधीश को स्थाई न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details