रांचीः पुलिस प्रशासन की लापरवाही से राजधानी में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. इसी वजह से लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला रांची के कांटा टोली चौक स्थित मंगल टावर के सामने का है. जहां अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दो भाइयों को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
क्या है मामला
बता दें कि कोकर इलाके के रहने वाले गोरेलाल सिंह का बेटा और बहू नवादा से रांची आ रहे थे. रांची पहुंचने के बाद दोनों कांटा टोली चौक के पास बस से उतरे. इस दौरान उन्हें लेने के लिए गोरेलाल सिंह का भतीजा गया था. बस से उतरने के बाद जैसे ही तीनों एक बाइक पर सवार होकर घर के लिए निकलने. तभी 2 अपराधी मौके पर पहुंच चाकू निकालकर उनसे लूटपाट करने लगे. दोनों भाइयों ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दोनों को चाकू मार दिया.
इसी बीच वहां मौजूद गोरेलाल की बहू ने अपराधियों पर पत्थर चलाए. जिसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. अपने पति और देवर को घायल देख गोरेलाल की बहू ने चिल्लाना शुरू किया. कुछ लोगों ने इसकी सूचना पीसीआर को दी जिसके बाद मौके पर पीसीआर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें-छात्रा से छेड़छाड़ मामले में हटाए गए दो शिक्षक, डीसी ने FIR दर्ज करने का भी दिया आदेश
गौरतलब है कि कोकर इलाके की यह दूसरी वारदात है. जिसमें अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में चाकू मारकर लोगों को घायल किया. इससे पहले कोकर चौक पर अपराधियों ने एक व्यवसायी परिवार के 4 लोगों को चाकू मार दिया था. जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के विरोध में व्यवसायी संघ ने जुलूस भी निकाला था.
सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि अपराधियों को खोजा जा रहा है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी ने इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाये जाने की भी बात कही.