रांची:झारखंड के दो सीनियर आईएएस का तबादला हो गया है. राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव केके सोन को स्वास्थ्य विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव रहे नितिन मदन कुलकर्णी को छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. श्री कृष्ण लोक सेवा संस्थान के महानिदेशक एल खियांग्ते को अपर मुख्य सचिव के रूप में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
दो आईएएस के ट्रांसफर के बाद चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि कोविड-19 के दौर में स्वास्थ्य विभाग की पूरी व्यवस्था को हैंडल करने वाले नितिन मदन कुलकर्णी को ऐसे समय में आखिर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का आयुक्त क्यों बनाया गया. यह जानते हुए भी कि 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण महाअभियान को अमलीजामा पहनाने में नितिन मदन कुलकर्णी अहम भूमिका निभा रहे थे. चर्चा है कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ तालमेल नहीं होने के कारण नितिन मदन कुलकर्णी को हटाया गया है.