झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में भारत बंद के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प, 10 लोग घायल

भारत बंद के दौरान भाउर गोहाटी चौक पर दो गुटों के बीच झड़प हो गई. इसके मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले को शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two groups clash during Bharat bandh in sitamarhi
दो गुटों में हिंसक झड़प

By

Published : Jan 29, 2020, 8:23 PM IST

सीतामढ़ी:सीएए और एनपीआर के खिलाफ भारत बंद को लेकर बिहार में अब तक मिला-जुला असर देखने को मिला है. जिले में बंद के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. इस झड़प में करीब 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो गुटों में हिंसक झड़प

प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव
बताया जाता है कि बंद समर्थकों की ओर से भाउर गोहाटी चौक के समीप जबरन दुकानें बंद कराने के दौरान दो गुटों के बिच झड़प हो गई. पुलिस प्रशासन ने 7 लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की पुष्टि की है. घटना की सूचना पर सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव और वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ रंजना भारती मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके गाड़ी पर भी पथराव किया.

जांच में जुटी पुलिस

'दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई'
एसडीओ धनंजय कुमार और डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वाले असमाजिक तत्वों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. वहीं, आम लोगों से शांति बनाए रखने के लिए लगातार अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य हो चुकी है. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details