रांची:शहर के रतन टॉकीज चौक के पास बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत दो युवक आपस में ही बीच सड़क पर भीड़ गए. दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की वजह से कुछ देर के लिए बीच सड़क पर हंगामा मच गया.
इसे भी पढे़ं: रांची:मजदूरों से भरा सवारी वाहन गड्ढे में गिरा, दो की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
क्या है पूरा मामला
शराब के नशे में दो युवक किसी बात को लेकर आपस में ही उलझ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच सड़क के बीचों-बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो वे उनसे भी भिड़ गए. स्थानीय लोग के हटने के बाद दोनों के बीच जोरदार लड़ाई छिड़ गई. इस बीच कभी एक युवक जमीन पर गिर जाता तो कभी दूसरा. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दी.