झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में बीच सड़क पर भिड़े दो शराबी, जमकर हुआ सड़क पर तमाशा - शराब के नशे में दो युवक

रांची के रतन टॉकीज चौक के पास नशे में धुत दो युवक आपस में मारपीट करने लगे. सड़क पर कुछ देर तक दोनों हंगामा मचाते रहा. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों पुलिसवालों से भी भिड़ गए. काफी मशक्कत के बाद दोनों को थाना ले जाया गया.

two-drunkards-clashed-in-middle-of-road-in-ranchi
सड़क पर भिड़े दो शराबी

By

Published : Jun 2, 2021, 3:03 PM IST

रांची:शहर के रतन टॉकीज चौक के पास बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत दो युवक आपस में ही बीच सड़क पर भीड़ गए. दोनों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की वजह से कुछ देर के लिए बीच सड़क पर हंगामा मच गया.

शराबियों को ले जाती पुलिस

इसे भी पढे़ं: रांची:मजदूरों से भरा सवारी वाहन गड्ढे में गिरा, दो की दर्दनाक मौत, एक दर्जन से अधिक घायल



क्या है पूरा मामला
शराब के नशे में दो युवक किसी बात को लेकर आपस में ही उलझ गए. देखते ही देखते दोनों के बीच सड़क के बीचों-बीच जमकर मारपीट होने लगी. इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की तो वे उनसे भी भिड़ गए. स्थानीय लोग के हटने के बाद दोनों के बीच जोरदार लड़ाई छिड़ गई. इस बीच कभी एक युवक जमीन पर गिर जाता तो कभी दूसरा. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दी.



पुलिस वालों से भी भिड़े
मौके पर पहुंचने के बाद ट्रैफिक के जवानों ने जब दोनों युवकों को पकड़कर सड़क के किनारे करना चाहा तो दोनों ने सड़क पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. बड़ी मुश्किल से दोनों पर ट्रैफिक जवानों ने काबू पाया. थोड़ी देर बाद पीसीआर मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़ कर थाने ले गया.


इसे भी पढे़ं:रांची के प्रथम मेयर शिवनारायण जायसवाल के बेटे ने छत से कूदकर दी जान, डिप्रेशन को बताया जा रहा वजह



नहीं हो पाई पहचान
सड़क पर शराब के नशे में हंगामा करने वाले दोनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है. दोनों इतने ज्यादा नशे में थे कि अपने घर का पता और अपना नाम भी नहीं बता पा रहे थे, जो कोई भी उनसे बातचीत करने की कोशिश करता है उनसे ही भीड़ जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details