झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: कार और ऑटो में टक्कर, 2 की मौत - रांची न्यूज

रांची में सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा नामकुम सिरखाटोली हुआ है, जहां कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी है. इसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक महिला मजदूर की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है.

Road Accident in Ranchi
रांची में सड़क हादसा

By

Published : Jan 12, 2022, 1:12 PM IST

रांचीः नामकुम सिरखाटोली में ऑटो और कार के बीच जोरदार टक्कर हुई. इस दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने (Namkum police station) की पुलिस पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. अस्पताल जाने के दौरान एक महिला मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ेंःRoad Accident in Ranchi: रिंग रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन युवक घायल

बताया जा रहा है कि युवक कैटरिंग का काम करता था. ऑटो से कुछ मजदूर को लेकर नामकुम सदाबहार चौक जा रहा था. इसी दौरान टाटा की ओर से आ रही कार अनियंत्रित होकर ऑटो से टक्करा गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घना कोहरा छाया हुआ था. कोहरे की वजह से सामने कुछ दिख नहीं रहा था. इस कोहरे की वजह से ही दोनों के बीच टक्कर हुई है. सड़क हादसा में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना नामकुम पुलिस को दी गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई है. यह युवक चुटिया का रहने वाला था. युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया है. कार और ऑटो को जब्त कर लिया गया है और गाड़ी नंबर से जांच की जा रही है. वहीं, इस घटना में अस्पताल ले जाने के दौरान ऑटो सवार एक महिला मजदूर की भी मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details