झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः तालाब में डूब रहे बच्चे को बचाने गया युवक भी डूबा, दोनों की मौत - रांची समाचार

रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबते बच्चे को बचाने के लिए एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी. बचाने के क्रम में तालाब में ज्यादा पानी होने के कारण दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

two youth died due to sinking of pond
तालाब डूबने से दो युवकों की मौत

By

Published : Feb 26, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Feb 26, 2021, 1:42 PM IST

रांचीः टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में तालाब में नहाते समय डूबते बच्चे को बचाने के लिए एक युवक ने तालाब में छलांग लगा दी. बचाने के क्रम में तालाब में ज्यादा पानी होने के कारण युवक ने भी डूब कर दम तोड़ दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT IMPACT: अफीम के खेतों में चला विनष्टीकरण अभियान, पुलिस ने अवैध अफीम को किया नष्ट

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती में एक तालाब में कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे. अधिक पानी में जाने के कारण बच्चा डूबने लगा और बच्चे के शोर मचाने के बाद पास के एक युवक ने बच्चे को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी और बच्चे को निकालने की कोशिश की. लेकिन तालाब में अधिक पानी होने के कारण युवक अधिक गहराई में चला गया, जिस वजह से युवक और बच्चा दोनों की तालाश में डूबने से मौत हो गई.

गोताखोर की मदद से निकाला गया शव

वहीं, गोताखोर की मदद से बच्चे और युवक के शव को घंटों मशक्कत के बाद तालाब से बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Last Updated : Feb 26, 2021, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details