झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - रांची में पति और पत्नी का शव बरामद

two dead body found in ranchi
रांची के गोंदा में डबल मर्डर

By

Published : Feb 26, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 5:42 PM IST

15:56 February 26

रांची के गोंदा में डबल मर्डर, रांची में दंपति की चाकू मारकर हत्या, कमरे में मिली दोनों की लाश

देखें पूरी खबर

रांचीःरांची में डबल मर्डर का मामला सामने आया है गोंदा थाना क्षेत्र के तितली टोली में एक बंद कमरे में दंपति की लाश बरामद की गई. पति पत्नी को चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार भी पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम बुलाई गई है. फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट के नमूने एकत्र किए हैं. शव के पास से एक चाकू जब्त किया गया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या के बिंदु पर छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.

जानकारी के अनुसार, कांके थाना क्षेत्र के कोंगे जयपुर गांव में रहने वाले 45 वर्षीय तेतरू पाहन और 40 वर्षीय पत्नी लखिया देवी पिछले 15 साल में अपने भांजे के घर रहते थे. भांजा का घर गोंदा थाना क्षेत्र के तितली टोली में है. तेतरू एक प्ले स्कूल में माली का काम करते थे. शुक्रवार की दोपहर ही भांजे ने दोनों की लाश कमरे में देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. दोनों की हत्या गला रेत कर की गई है. 

कमरे का दरवाजा भीतर से नहीं था बंद

जिस कमरे में दंपति की लाश मिली है वह कमरा खुला हुआ था. पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर भांजा दंपति के कमरे के पास से गुजर रहा था. दरवाजे को थोड़ा धक्का देने पर दरवाजा खुल गया, उसने देखा कि दोनों पति पत्नी का शव खून से सना पड़ा था. इसके बाद तुरंत उसने गोंदा थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी.

Last Updated : Feb 26, 2021, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details