झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के चान्हो में डबल मर्डर, अर्ध निर्मित मकान में मिला शव - चान्हो में अर्ध निर्मित मकान में शव

रांची के चोरिया गांव में एक अर्ध निर्मित मकान में दो अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. दोनों की हत्या पत्थर से कूच कर की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Two dead bodies found in Chanho of Ranchi
रांची के चान्हो में डबल मर्डर

By

Published : Feb 25, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 2:54 PM IST

रांची: जिले के चान्हो थाना के चोरिया गांव के तरंगा सड़क किनारे एक अर्ध निर्मित मकान में दो युवक का शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों की मौत कैसे हुई है इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

दोनों के शव को सड़क से घसीट कर अर्ध निर्मित मकान में ले जाया गया है और कंबल से ढंक दिया गया था. सुबह मकान के पास ईंट गिराने गए लोगों ने कंबल से बाहर निकले तीन हाथ को देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. जिस अधूरे मकान से दोनो युवकों का शव बरामद हुआ है, घटना स्थल से उसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है. सड़क से लेकर मकान तक खून के निशान हैं. घटनास्थल से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें:-तेलंगाना के सिरपुर पेपर मिल में बड़ा हादसा, झारखंड के 3 मजदूर की मौत, 6 घायल

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों की हत्या किसी और जगह पर की गई है, जिसके बाद शव को छिपाने के लिए यहां फेंका गया है. दोनों शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details