रांची: जिले के चान्हो थाना के चोरिया गांव के तरंगा सड़क किनारे एक अर्ध निर्मित मकान में दो युवक का शव मिला है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. दोनों की मौत कैसे हुई है इसकी अबतक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
दोनों के शव को सड़क से घसीट कर अर्ध निर्मित मकान में ले जाया गया है और कंबल से ढंक दिया गया था. सुबह मकान के पास ईंट गिराने गए लोगों ने कंबल से बाहर निकले तीन हाथ को देखकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. जिस अधूरे मकान से दोनो युवकों का शव बरामद हुआ है, घटना स्थल से उसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है. सड़क से लेकर मकान तक खून के निशान हैं. घटनास्थल से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं.