रांचीः खेलकूद और युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित नवनियुक्त जिला खेल पदाधिकारियों का दो दिवसीय सेमिनार राज्य संग्रहालय खेलगांव होटवार में संपंन्न हुआ. कार्यशाला के दूसरे दिन झारखंड राज्य खेल प्राधिकरण के खेल सलाहकार सह प्रतियोगिता प्रबन्धक देवेन्द्र कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के आयोजन को बेहतर बताया.
साथ ही साझा की कार्यप्रणाली की बारे में भी चर्चा की. इस दौरान जिला खेल पदाधिकरी की ओर से कई सवाल भी पूछे गए. इसके बाद विभागीय उप निदेशक विनय कुमार मिश्रा ने सरकारी विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया.
साथ ही उन्होंने उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में चर्चा किया. वहीं झारखंड ओलंपिक संघ के सचिव डॉ मधुकांत पाठक ने झारखंड ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेल एवं खेल विभाग के दायित्व के बारे में विस्तार से बताया.