रांचीः विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक शनिवार से शुरू हुई. रांची के दिगंबर जैन भवन में बैठक हुई. जिसमें झारखंड में लव जिहाद और गो तस्करी को रोकने के लिए वृहत कार्य योजना बनाई गई. वहीं दूसरी ओर संगठन मजबूती को लेकर आगामी 6 माह की कार्य योजना तैयार करने के लिए मंत्रणा की गई. बजरंग दल की राष्ट्रीय बैठक का उद्घाटन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद पांडे, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्य नारायण राव सहित देश के सभी प्रदेशों से आए 80 प्रतिनिधि शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-विश्व आदिवासी दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन, तैयारियों में जुटे अधिकारी
चुनौतियों से निपटने के लिए संगठन विस्तार पर जोरः बजरंग दल के राष्ट्रीय सह संयोजक सूर्य नारायण राव ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि बजरंग दल गठन के 40 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं. बजरंग दल ने स्थापना काल से अब तक समाज रक्षक के रूप में प्रेरणादायी कार्य किए हैं. चाहे वह हिंदू कन्या रक्षा हो, गो रक्षा हो, मठ-मंदिर रक्षा हो या अन्य कोई दूसरा सामाजिक कार्य बजरंग दल सभी में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद, धर्मांतरण, गो तस्करी, घुसपैठ, धार्मिक यात्रा में हमला आदि हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का सामना करने के लिए हमें संगठन विस्तार करना होगा.
झारखंड में बजरंग दल का होगा संगठन विस्तारःविभिन्न सत्रों में दो दिनों तक आयोजित बजरंग दल की इस राष्ट्रीय बैठक में 2024 में विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है. वहीं झारखंड में लव जिहाद, गो तस्करी जैसी घटना को रोकने के लिए पंचायत स्तर तक संगठन तैयार करने का निर्णय लिया गया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेंद्र साहू के अनुसार राज्य में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 5000 समितियों का गठन करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावा आने वाले समय में बजरंग दल द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.
हरियाणा के मेवात में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्णः बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हरियाणा के मेवात में हिंदू धर्म यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर आधुनिक हथियार से गोली चलाना, पेट्रोल बम फेंकना, महिलाओं के साथ क्रूरतम अत्याचार करना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने कहा कि हिंदू समुदाय के अनुकूल वातावरण बनने का कारण ही जिहादियों के मन में उबाल है. आज उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और बांग्लादेश की सीमा क्षेत्र घुसपैठ का बड़ा केंद्र बन गया है. घुसपैठ वाले क्षेत्र में जिहादी हिंसा बढ़ती जा रही है.
हिंदू समाज के लोग सचेत रहेंःआज हिंदू समाज को सचेत रहने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज जनजाति युवतियों से मुस्लिमों ने विवाह कर उन्हें जनजातीय कोटे में राजनीतिक क्षेत्र में बैठा रहे हैं. उनके नाम पर जमीन खरीद रहे हैं और आरक्षण का लाभ ले रहे हैं, जो असंवैधानिक है. समाज में आज साम्यवादी विचारधारा के लोगों के द्वारा युवा, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, जैन -बौद्ध समाज को टारगेट करते हुए अनेक प्रकार के सामाजिक, सांस्कृति और धार्मिक भावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव डाला जा रहा है. जिससे समाज भ्रमित हो रहा है.