रांची:भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की ओर से दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है. कार्यक्रम 19 दिसंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. कार्यक्रम को लेकर झारखंड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन के निर्देश पर दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित किया जा रहा है. अब तक 15 राज्यों में प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है. झारखंड देश का 16वां राज्य है जहां इसकी शुरुआत की जा रही है.
राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद:कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. सभी अधिकारी प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करेंगे और महिलाओं की समस्याओं और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. उन्होंने बताया कि दो दिनों तक चलने वाले इस प्रवास कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर और बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 48 घंटे तक चलने वाले इस प्रवास कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी वर्षों से पार्टी में योगदान दे रहे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
2024 चुनाव पर भी होगी चर्चा:प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि दो दिवसीय कार्यक्रम में आगामी 2024 के चुनाव पर भी चर्चा होगी. वे सुदूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की समस्याओं से रूबरू होंगी. उसके बाद दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उस निष्कर्ष पर महिला मोर्चा की सभी नेता चर्चा करेंगी और उसके समाधान के लिए ठोस कदम भी उठाये जायेंगे.