रांचीः केवाईसी अपडेट करवाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को सीआईडी की टीम ने जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने झारखंड सरकार के अवर सचिव स्तर के एक अधिकारी के खाते से 14 लाख गायब कर दिए थे.
रांचीः अवर सचिव स्तर के अधिकारी को लगाई थी 14 लाख की चपत, आरोपी जामताड़ा से दबोचे गए
रांची में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झारखंड सरकार के अवर सचिव स्तर के अधिकारी के खाते से 14 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. टीम ने अपराधियों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-रांची में हो रही है मल्टी लेयर ऑर्गेनिक फार्मिंग, आईआईएम से पास आउट सिद्धार्थ सिखा रहे हैं गुर
एसबीआई का एप डाउनलोड करवा कर ठगी
झारखंड सरकार में अवर सचिव के पद पर तैनात एक अधिकारी के रिटायरमेंट बेनिफिट से कुल 14 लाख रुपये साइबर अपराधियों ने गायब कर दिए थे. अधिकारी को साइबर अपराधियों ने फर्जी एसबीआई का एप डाउनलोड करवाया और फिर केवाईसी अपडेट करवाने के झांसे में लेकर खाते से पैसे गायब कर दिए. मामला सामने आने के बाद सीआईडी की साइबर टीम साइबर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई थी. जांच के क्रम में पता चला कि इस ठगी को जामताड़ा से अंजाम दिया गया है. ठगी को अंजाम देने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद सीआईडी की टीम ने दो अपराधी को जामताड़ा से गिरफ्तार कर लिया.
जामताड़ा के रहने वाले आरोपी नीरज कुमार अम्बष्ट और आरोपी ओमप्रकाश राम को सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार साइबर अपराधी नीरज कुमार अम्बष्ट और ओमप्रकाश राम के गिरफ्तारी के बाद ठगी के कई कांडों का खुलासा भी हुआ है. इन्ही अपराधियों ने रांची के ही एक व्यक्ति से 5 लाख 40 हजार की ठगी भी की थी.