रांचीःराजधानी के हिंदपीढ़ी इलाके में बुधवार देर रात गोलीबारी में पिछले दिनों गैंगवार में मारे गए सोनू इमरोज का रिश्तेदार घायल हो गया. पुलिस ने हमले में घायल सरफे जावेद को रिम्स में भर्ती कराया है, यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक हिंदपीढ़ी इलाके में बुधवार रात सरफे जावेद नाम के युवक को गोली मार दी गई. युवक मक्का मस्जिद के पास का रहने वाला है और गोली उसकी कनपटी पर लगी है. घायल जावेद पिछले दिनों मारे गए सोनू इमरोज के भाई मोनू के ससुर का रिश्ते में भाई है. घटना के वक्त सरफे जावेद हिंदपीढ़ी के कोहिनूर गली के समीप स्थित हाजी अमीन गली में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था. यहां वह अपने दोस्तों के साथ बैठा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के बाद हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिलने का दावा, शिव-पार्वती जैसी उभरी आकृति वाले जीवाश्म पर शोध करने आएंगे भूगर्भशास्त्री
पुलिस ने बयान लिया
पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. इससे पहले हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी रिम्स पहुंचे और घायल का बयान लिया, हालांकि घायल जावेद अपने बयान में स्पष्ट रूप से हमलावरों की जानकारी नहीं दे पाया है.
रंजिश का पता लगा रही पुलिस
जावेद सिलाई-कढ़ाई का काम करता है. इसके अलावा वह लिफ्ट का भी मिस्त्री है.पुलिस को आशंका है कि सरफे जावेद का किसी से विवाद रहा होगा, इसी विवाद में उसे गोली मारी गई. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी भागते देखे गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान की कोशिश में जुटी है.