झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो अपराधी गिरफ्तार, बरियातू थाना में स्थानीय लोगों का प्रदर्शन - रांची में गांजा तस्कर और मोबाइल चोर गिरफ्तार

रांची में पुलिस ने एक गांजा तस्कर समेत एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ के लिए एक युवक को थाना बुलाए जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.

two criminals arrested
दो अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2020, 9:12 AM IST

रांचीःरांची पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, बरियातू थाना पुलिस द्वारा जांच के लिए एक युवक को बुलाए जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस मामले में पुलिस हंगामा करने वालों के खिलाफ कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
राजधानी के सुखदेव नगर और धुर्वा थाने की पुलिस ने न्यू मधुकम रोड नंबर पांच में छापेमारी कर दो किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी आनंद उर्फ लंगड़ा है. वह मूल रूप से बिहार के गया का रहने वाला है. फिलहाल, मधुकम में ही किराए पर रहता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि गांजा तस्करों से खरीद कर वह गांजा की बिक्री कर रहा था.

इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: RJD नेता हत्या मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

मोबाइल लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार
लालपुर थाने की पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम नितेश लाहा है. वह वर्द्धमान कंपाउंड का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लालपुर थाने की पुलिस के अनुसार बीते 25 अगस्त को हुई मोबाइल लूट के मामले में लाहा को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ कई मामलों में भी संलिप्तता की आशंका है. फिलहाल, पुलिस नितेश लाहा का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

जांच के लिए युवक को बुलाया तो पहुंची भीड़
बरियातू के सिंदवार टोली के एक जमीन विवाद की जांच के लिए पुलिस ने जब एक युवक को थाने बुलाया तो वहां भीड़ पहुंच गई और थाने का घेराव कर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष हंगामा करने लगे और खूब नारेबाजी भी की. पुलिस के अनुसार भीड़ के साथ वार्ड नंबर तीन की पार्षद बसंती लकड़ा भी पहुंची थी. बरियातू थाना के प्रभारी थानेदार के अनुसार पंकज तिवारी ने जमीन विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज की थी. जांच के क्रम में दूसरे पक्ष को अपनी बात रखने के लिए पंचम लकड़ा को फोन कर थाना बुलाया गया. इसके बाद वहां भीड़ पहुंच गई. इधर, हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि पंकज तिवारी ने जिस जमीन पर दावा किया है वह जमीन कई साल पहले सरकार ने सरना स्थल बनाने के लिए दिया था. ऐसे में अचानक कैसे दावा पेश किया जा रहा है. बरियातू पुलिस थाना हंगामा करने वालों के खिलाफ कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details