झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबानगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115 - two corona positive patient

झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इधर, देवघर में कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 2 मरीज पाने के बाद देवघर में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई तो वहीं पूरे राज्य में अब तक 115 कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हो चुकी है.

corona,कोरोना
रिम्स

By

Published : May 2, 2020, 11:45 PM IST

Updated : May 3, 2020, 9:04 AM IST

रांची: शनिवार को भी बाबा नगरी देवघर में कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 2 मरीज पाने के बाद देवघर में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई तो वहीं पूरे राज्य में अब तक 115 कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि शनिवार को रांची में एक भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं. अब तक पूरे राज्य में 13752 संदिग्ध लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिया गया है, जिसमें 115 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.

कोविड- 19 केंद्र
पूरे राज्य में सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित मरीज रांची में ही पाए गए हैं, इसके अलावा बोकारो में दस मरीज, हजारीबाग में 3, देवघर में 4, धनबाद में 2, गिरिडीह और कोडरमा में 1,सिमडेगा में दो, गढ़वा और पलामू में 3, जामताड़ा में 2 और गोड्डा में 1 मरीज पाए गए हैं. जबकि रांची में सिर्फ 83 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना ऐप से प्राप्त हुए लगभग 3 लाख आवेदन, रद्द किए गए 41,709 एप्लीकेशन

बता दें कि अब तक रांची जिले से अब कुल 10 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि पूरे राज्य से 22 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वही पूरे राज्य में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 10971 लोगों को अपने निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है तो वहीं 83119 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है.

Last Updated : May 3, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details