रांची:साइकिल धोने तालाब गए दो बच्चे डूब गए. जिससे दोनों की मौत हो गई. काफी खोजबीन के बाद एक बच्चे के शव को पानी से बाहर निकाला गया है. वहीं दूसरे बच्चे के शव की तलाश की जा रही है. घटना शनिवार शाम जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के होटवासी गांव की है.
यह भी पढ़ें:Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे रांची के युवक का शव मिला, आज होगा पोस्टमार्टम, शोक में परिजन
घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण तालाब पहुंचे. बच्चों के परिजन भी होटवासी तालाब पहुंचे. आनन-फानन में गांव के तैराकों को बुलाया गया. जिसके बाद उन्होंने तालाब में बच्चों को खोजना शुरू किया. काफी देर तक खोजबीन के बाद एक बच्चे को तैराकों ने खोज निकाला. जिसे तुरंत ही नजदीकी असपताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान गांव के ही भोला सिंह के 7 वर्षीय पुत्र प्रितम सिंह के रूप में हुई.