झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अनलॉक में एक्टिव हुए पशु तस्कर, रांची में दो कंटेनर पशु बरामद, तस्कर फरार

राजधानी रांची में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी एक बार फिर से बढ़ गई है. पुलिस की दबिश और लॉकडाउन की वजह से यह अवैध धंधा काफी हद तक रुक गया था, लेकिन अनलॉक होते ही पशु तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार सुबह पुलिस ने दो कंटेनर से 70 पशुओं को बरामद किया है.

two cattle smugglers arrested in ranchi
जब्त ट्रक

By

Published : Jun 23, 2020, 12:24 PM IST

रांची: सीनियर एसपी अनीश गुप्ता की सतर्कता की वजह से पशु तस्करों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई. दो कंटेनर में पशुओं को भरकर अवैध तरीके से बाहर ले जाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रांची के कांटाटोली इलाके में छापेमारी कर पशु लदे दोनों कंटेनर को जब्त कर लिया. हालांकि, मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. दोनों कंटेनर से पुलिस ने 70 पशु बरामद किए हैं.

सिमडेगा से लेकर जा रहे थे बंगाल

राजधानी रांची में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी एक बार फिर से बढ़ गई है. पुलिस की दबिश और लॉकडाउन की वजह से यह अवैध धंधा काफी हद तक रूक गया था, लेकिन अनलॉक होते ही पशु तस्कर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को सूचना मिली कि सिमडेगा इलाके से बड़ी संख्या में तस्करी के लिए पशुओं को कंटेनर में भरकर लाया जा रहा है. सूचना यह भी मिली थी कि कंटेनर जमशेदपुर होते हुए बंगाल भेजा जाएगा. इसी सूचना पर लोअर बाजार थाने की टीम ने रांची के कांटा टोली इलाके में उस सड़क पर चेकिंग चलायी जो बंगाल की तरफ जाता है. इसी बीच पुलिस को 2 कंटेनर आता दिखायी दिया. पुलिस ने तुरंत सड़क पर अवरोधक लगा ट्रकों को रोकने का इशारा किया, लेकिन इसी बीच वहीं पर ट्रक खड़ा कर उसमें सवार 5 लोग मौके से फरार हो गए. हालांकि, कंटेनर से 2 लोग पकड़े गए हैं. जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वह मजदूर हैं. पशु तस्करों की साजिश का अगर समय रहते पता नहीं चलता तो सभी जानवरों को बंगाल भेज दिया जाता.

ये भी पढ़ें-कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार

दो पशुओं की हो गई मौत

कंटेनर खोलने के बाद पुलिस भी चकित रह गई, क्योंकि उसमें बेहद बुरे तरीके से पशुओं को रखा गया था. सांस फूलने की वजह से दो पशुओं की मौत कंटेनर के अंदर ही हो गई थी.

पकड़े गए लोगों से होगी पूछताछ
पुलिस कंटेनर के साथ पकड़े गए दो लोगों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, दोनों ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया है कि उन्हें सिर्फ यह कह कर लाया गया था कि गौशाला में इन पशुओं को पहुंचाना है और रास्ते में इन्हें खाना खिलाते चलना है. जिसकी वजह से वह साथ में आए थे. इधर, पुलिस ने कंटेनर से बरामद पशुओं को गौशाला भेज दिया है, जहां उनके खाने और रहने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details