झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव से मिलने पहुंचे सुजीत सिंह और मुकेश पटेल, मीडिया से बचाते रहे नजर - two businessmen met lalu in rims at ranchi

रांची के रिम्स में शनिवार को लालू यादव से मिलने पटना के दो व्यवसायी पहुंचे. दोनों व्यवसाई लालू यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से नजर बचाते रहे. वहीं, विधायक संता देवी को लालू से बिना मुलाकात किए ही वापस लौटना पड़ा.

सुजीत सिंह

By

Published : Sep 14, 2019, 8:06 PM IST

रांचीः शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है, जिसको लेकर उनसे 3 लोग मुलाकात करते हैं. इसी सिलसिले में पटना के दो व्यवसायी लालू यादव से मिलने पहुंचे.

देखें पूरी खबर

मीडिया से बचते हुए नजर आए

दोनों व्यवसाई लालू यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बचते हुए नजर आए. मुलाकात के बारे में बार-बार सवाल पूछने के बावजूद भी सुजीत सिंह और मुकेश पटेल कुछ भी कहने से बचते नजर आए. इसको लेकर राजद के एमएलसी रणविजय सिंह ने बताया कि सुजीत सिंह और मुकेश पटेल दोनों पेशे से बिजनेसमैन हैं और व्यक्तिगत परिचय की वजह से उनके स्वास्थ्य का हाल जानने आए थे.

यह भी पढ़ें-सख्त ट्रैफिक नियमों से झारखंड के लोगों को राहत, 3 महीने तक चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

राजनीतिक मुलाकात की कयास

मुकेश पटेल और सुजीत सिंह के लालू से मुलाकात के बाद चर्चा जोरों पर है. झारखंड में चुनावी मौसम होने के बावजूद गैर राजनीतिक चेहरे से मुलाकात करने के अपने मतलब हैं. वहीं एक तरफ कई विधायक लालू यादव से मिलने के इंतजार में रहे, लेकिन लालू यादव ने पटना के दो व्यवसाय से मुलाकात की. विधायक संता देवी को बिना मुलाकात किये ही वापस लौटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details