रांचीः राजधानी रांची के लोअर बाजार थाने की पुलिस ने 16 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में कांटा टोली निवासी आसिफ रिजवान और बबनी शामिल हैं. दोनों के पास 16 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि बलदेव सहाय लेन में मारपीट की घटना हुई है. इस सूचना पर पुलिस जब वहां पहुंची तो दोनों ब्राउन शुगर की बिक्री करते पकड़ा गया. दोनों को मौके से दबोचा गया और तलाशी के क्रम में ब्राउन शुगर उनके पास से बरामद हुआ.
पूछताछ में दोनों ने ब्रॉउन शुगर सप्लाई गिरोह के बारे में जानकारी दी है. इनके द्वारा बताया गए अन्य ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी की जा रही है.
पकड़ा गया आसिफ चेन झपटमार गिरोह का कुख्यात अपराधी है. वह सरगना देवा उर्फ साकिब का शागिर्द भी है. जबकि रिजवान हत्या के मामले में जेल जा चुका है.
जेल से छूट कर दोनों ब्राउन शुगर का धंधा कर रहे थे. कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के बीच यह ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे. पुलिस काफी दिनों से इन दोनों की तलाश कर रही थी.