बेड़ो,रांचीः राजधानी से सटे नगड़ी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर शव मिलने से सनसनी फैली गई है. इधर एक के बाद एक हो रही वारदात को रोक न पाने से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी का झांसा देकर एक साल तक करता रहा यौन शोषण, दारोगा निलंबित
पहली घटना नगड़ी थाना क्षेत्र के पिस्का रेलवे स्टेशन के कोल डंप स्थल के समीप डोभा के पास की है. यहां एक 22 वर्षीय युवक विमल महतो की लाश मिली. युवक नारो गांव का रहने वाला था और दिव्यांग था. शव पर गहरे जख्म के निशान थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया है. इधर युवक का शव मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी है. वे अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दे रहे था. बाद में डीएसपी की ओर से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का अश्वासन दिया गया और सीओ ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया. इसके बाद शव उठाने दिया गया.
विमल के चाचा जलधर महतो ने प्रशासन से मदद मांगी बिलखते बिनोद उरांव के परिजन दो किलोमीटर के दायरे में दूसरा शव
दूसरी घटना महुआ टोली गांव की है. गांव के समीप मदर डेयरी जाने वाली सड़क किनारे झाड़ी में एक शव मिला, जिसकी पहचान नगड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय बिनोद उरांव के रूप में की गई. मृतक बिनोद उरांव की पत्नी पुन्नी तिर्की ने अज्ञात लोगो के विरुद्व हत्या का आरोप लगाया है. नगड़ी थाना क्षेत्र में दो किलोमीटर के दायरे में 2 लोगों के शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण बार-बार हत्यारे को पकड़ने की मांग कर रहे थे. घटना को लेकर नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम व अन्य पदाधिकारियों ने छानबीन की है. दोनों शव को पुलिस ने पोस्टर्माटम के लिए रिम्स भेज दिया है.