झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के दो धावक अंतरराष्ट्रीय खेलों में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व - भारतीय टीम में रामचंद्र सांगा और बालिका एथलीट फ्लोरेंस वारला का चयन

झारखंड के 400 मीटर के धावक रामचंद्र सांगा और बालिका एथलीट फ्लोरेंस वारला का चयन भारतीय टीम में हुआ है. दोनों खिलाड़ी 2022 में होने वाले एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लेंगे. इसके आलावा 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों में यह खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

रामचंद्र सांगा और फ्लोरेंस वारला

By

Published : Oct 7, 2019, 4:52 PM IST

रांचीः झारखंड के 400 मीटर के धावक रामचंद्र सांगा और बालिका ऐथलीट फ्लोरेंस वारला का चयन 2024 और 2028 के ओलंपिक के अलावा 2022 के एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है.

यह भी पढ़ें-रांचीः JAP- 1 में खास अंदाज में होती है मां दुर्गा की आराधना, फायरिंग कर दी जाती है सलामी

138 एथलीट्स का चयन

2024 और 2028 के ओलंपिक के अलावा 2022 के एशियाई खेलों के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एथलीटों की सूची जारी की है और इस सूची में झारखंड के 2 एथलीट रामचंद्र सांगा और बालिका फ्लोरेंस वारला का चयन हुआ है. यह दोनों एथलीटों ने कुछ महीने के अंदर ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई सूची के तहत खिलाड़ियों के लिए एक कैंप का भी आयोजन किया जाएगा. इस कैंप के लिए कुल 138 एथलीट्स का चयन हुआ है, जिसमें 61 महिला एथलीट है और 77 पुरुष एथलीट शामिल हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details