झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Gaya News : CSP लूट कांड में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद - गया लूट का खुलासा

गया में लूट कांड का खुलासा हुआ है. पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 30 जनवरी को डोभी थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के संचालित सीएसपी केंद्र में वारदात को अंजाम दिया गया था. इसी मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर

Gaya SSP Ashish Bharti
पुलिस की गिरफ्त में लुटेरा

By

Published : Feb 11, 2023, 10:15 PM IST

गया : बिहार के गया में अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और पांच कारतूस एवं अन्य सामान की बरामदगी की है. यह गिरोह बिहार और झारखंड के जिलों में लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इन अपराधियों के द्वारा बीते जनवरी माह में गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी में लूट कांड को अंजाम दिया गया था.

चार अपराधियों ने वारदात को दिया था अंजाम :बीते 30 जनवरी को गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के संचालित सीएसपी केंद्र से चार अपराधियों के द्वारा हजारों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी. कांड के उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक शेेरघाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से छानबीन की जा रही थी. इस क्रम में गुप्त सूचना मिली, कि सीएसपी बैंक लूट में शामिल अभियुक्त गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र में छुपे हुए हैं.

मुंगेर के युवक समेत दो गिरफ्तार :गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान रमेश कुमार आमस थाना अंतर्गत हेमजापुर निवासी एवं अजय कुमार मुंगेर जिला के कासिम थाना अंतर्गत बिंदवाड़ा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. रमेश कुमार के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एवं जिंदा कारतूस तथा अजय कुमार के पास से एक कट्टा एवं मोबाइल की बरामदगी की गई. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त रमेश की निशानदेही पर सीएसपी लूट 3 हजार की बरामदगी की गई.

पुलिस की जांच में सभी अपराधियों के नाम सामने आए. इस क्रम में पुलिस की कार्रवाई में राहुल कुमार झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत वशिष्ठ थाना अंतर्गत पोसतिया गांव निवासी के यहां छापेमारी की गई. यहां से घटना में प्रयुक्त बाइक की बरामदगी की गई. हालांकि राहुल कुमार मौके से फरार होने में सफल रहा. तीनों के खिलाफ लंबा अपराधिक इतिहास बताया जाता है. कांड के खुलासे में और गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

''अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. वहीं, एक एंड्राइड मोबाइल और सीएसपी से लूट के 3 हजार बरामद किए गए हैं. इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. यह गिरोह बिहार और झारखंड के जिलों में घटनाओं का अंजाम दे रहा था.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details