रांची: शहर के बरियातू थाने की पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को टैगोर हिल और चेशायरहोम से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की है.
रांची में दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद - Bringing arms from Bihar and selling in Ranchi
रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार का खरीद-बिक्री करने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल बरामद की है.
अश्विनी है हथियार सप्लायर
गिरफ्तार आरोपियों में एदलहातू के अमित झा और चेशायरहोम निवासी अश्विनी कुमार जायसवाल शामिल है. पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपी अश्विनी हथियार का सप्लायर है. वह बिहार से हथियार लाकर रांची में बिक्री करता है. जब्त किया गया पिस्टल बिहार के समस्तीपुर निवासी बब्बू से अश्विनी ने खरीदा था. इधर, बरियातू पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी रांची में किन-किन अपराधियों को हथियार सप्लाई कर चुका है. आरोपियों के खिलाफ एएसआई तेतल महली के बयान पर बरियातू थाने में केस दर्ज किया गया है. बिहार के समस्तीपुर निवासी बब्बू पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बब्बू की गिरफ्तारी के लिए बरियातू पुलिस की टीम जल्द ही समस्तीपुर जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-झारखंड में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, पुलिस मुख्यालय ने ली राहत की सांस
बैग लेकर पेड़ के नीचे खड़ा था आरोपी
जानकारी के अनुसार गश्ती पुलिस को मंगलवार को यह जानकारी मिली कि एक युवक टैगोर हिल के पीछे टंगरा टोली में बरगद के पेड़ के नीचे संदिग्ध स्थिति में खड़ा था. सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ा. पूछताछ करने पर उसने बताया कि एक युवक का वह इंतजार कर रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसकी तलाशी ली. उसके बैग से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पिस्टल उसे चेशायरहोम निवासी अश्विनी कुमार ने दिया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम अश्विनी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने अश्विनी के घर की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. पुलिस के सामने अश्विनी ने हथियार देने की बात स्वीकार भी की है.