रांचीःराजधानी रांची के बुढ़मू के कोयजम घाटी में पुलिस की वर्दी में वाहनों से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. दो अपराधी भागने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में फरार अपराधियों की पहचान हो गई, जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःबीजापुर में नक्सलियों ने ASI को किया अगवा, पुलिस महकमे में हड़कंप
क्या है मामला
रूरल एसपी नौसाद आलम ने बताया कि बुधवार की रात्रि लगभग 11 बजे सूचना मिली कि चार अपराधी पुलिस की वर्दी में ईंट, बालू, कोयला लदे वाहनों को रोककर थाना प्रभारी के नाम से वसूली कर रहा हैं. सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन ने त्वरित कार्रवाई छापेमारी की, जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. दो अपराधी जंगल और अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने पैसे भी बरामद की है.